इस्लामाबाद में ब्रिगेडियर की हत्या
वज़ीरिस्तान में सैन्य कार्रवाई के दौरान अक्तूबर में ही तालेबान के हमलों
में 180 लोग मारे गए
पाकिस्तानी की राजधानी इस्लामाबाद में अज्ञात बंदूकधारियों ने सेना के एक
ब्रिगेडियर और उनके ड्राइवर की हत्या कर दी है.
ब्रिगेडियर मोइनुद्दीन हैदर एक सैनिक जीप में अपने ऑफ़िस जा रहे थे जब उन पर
हमला हुआ.
अभी तक किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि पुलिस ने बताया
कि हमला करनेवाले दो लोग थे जिनकी उम्र 18 से 20 के बीच रही होगी.
ये हमला ऐसे समय आया है जब पाकिस्तानी सेना दक्षिणी वज़ीरीस्तान में तालिबान
के साथ भीषण लड़ाई लड़ रही है.
अक्तूबर में पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में हमले हुए हैं जिनमें अब तक 180
लोग मारे जा चुके हैं.
दूसरा हमला
बीबीसी संवाददाता मोहम्मद इल्यास ख़ान के अनुसार ब्रिगेडियर मोइनुद्दीन हैदर
पर हमला सुरक्षित समझे जानेवाले सेक्टर G-11 में हुआ.
ब्रिगेडियर हैदर की जीप गोलियों से छलनी थी और उसका सामने का शीशा पूरी तरह
टूट गया था.
पाकिस्तानी सेना को कमांडो और पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर ली
है.
पिछले तीन दिनों में इस्लामाबाद में ये दूसरा हमला है.
मंगलवार को एक स्थानीय यूनिवर्सिटी में दो बम धमाकों में चार लोग मारे गए थे
और 18 घायल हो गए थे.
--
Using Opera's revolutionary e-mail client: http://www.opera.com/mail/
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment